गाजीपुर की आफिया जमाल का 38वीं नेशनल गेम्स में चयन, जिले का नाम किया रोशन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र की बारा गांव की होनहार खिलाड़ी आफिया जमाल ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। तनवीर जमाल की बेटी आफिया का 38वीं नेशनल गेम में चयन हुआ है, जो 7 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड के चंडीगढ़ में आयोजित होंगे।
आफिया के खेल की प्रेरणा उनके नाना सदरे आलम खान हैं, जो CRPF में नेशनल फुटबॉलर रह चुके हैं। गाजीपुर में महिला खिलाड़ियों के लिए उचित खेल सुविधाओं की कमी के कारण, आफिया ने अपने दादा के घर चंडीगढ़ में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी निरंतर अभ्यास किया।
![]() |
जीत के बाद जश्न मनाती गाजीपुर की आफिया जमाल। |
उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि वह पिछले चार वर्षों से लगातार स्टेट चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर का खिताब जीत रही हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने पिछले दो वर्षों से लगातार सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं। आफिया के नाना सदरे आलम खान ने उन्हें हमेशा खेल के लिए प्रोत्साहित किया और हर कदम पर सहयोग दिया। यह उपलब्धि न केवल आफिया के लिए बल्कि पूरे गाजीपुर जिले के लिए गर्व की बात है, जो अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकती है।