Today Breaking News

महाकुंभ से बनारस जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, आगे बैठे लोग कार की बॉडी में चिपक गए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि अर्टिगा कार पूरी डैमेज हो गई। आगे सीट पर बैठे लोग कार की बॉडी में चिपक गए।
हादसा रविवार रात 10 बजे लालगंज-मिर्जापुर रोड पर किसान ढाबे के पास हुआ। आसपास के दुकानदार भागकर घटनास्थल पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बचाने में जुट गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों को भर्ती कराया गया है। मरने वाले श्रद्धालु तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के रहने वाले हैं।

तेलंगाना के श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। लालगंज में उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में चित्र (44), विशाल (20), वेंकट रेड्डी (40) और माल रेड्डी (40) की मौत हो गई। जबकि मोतीला (40) संगारेड्डी, वीरेंद्र कुमार (32) शंभूपुरा, वाराणसी और राहुल (26) वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले सीएचसी लालगंज ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए मिर्जापुर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी और थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 
 '