गाजीपुर में पूर्व फौजी ने हेड कांस्टेबल से की लाखों की ठगी, फरार आरोपी पर रखा इनाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे पूर्व फौजी और प्रॉपर्टी डीलर संजय श्रीवास्तव पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जमानियां सर्किल के सुहवल थाना क्षेत्र के बडौरा गांव निवासी संजय श्रीवास्तव और उनके साथियों पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार नवीनतम मामला देवरिया जिले के एवं गाजीपुर में तैनात हेड कांस्टेबल की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पीड़ित सिपाही अमित सिंह ने एसपी को दी लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी, पुत्र और अन्य साथियों के साथ मिलकर मकान/जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर उनसे 34 लाख रुपए ले लिए, लेकिन आज तक रजिस्ट्री नहीं की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा के निर्देश पर सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। छह में से पांच मुकदमे सुहवल थाने में और एक सदर कोतवाली में दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर के अनुसार, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपी लगातार अपने ठिकाने और मोबाइल नंबर बदल रहा है, जिससे पुलिस को उस तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। पुलिस ने कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों को निगरानी में लिया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जता रही है।