गाजीपुर के सेवराई तहसील में कफन ओढ़कर धरने पर बैठे पूर्व ग्राम प्रधान, जानिए मामला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सेवराई तहसील में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब रेवतीपुर विकासखंड के अठहठा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान भुआल गोंड कफन ओढ़कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने वर्तमान ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम से न्याय की मांग की।
पूर्व प्रधान का कहना है कि मौजूदा प्रधान गांव की तालाब पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं और जबरन उसे सीसी करवा रहे हैं। उन्होंने गांव में हो रहे विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का भी आरोप लगाया। भुआल गोंड ने बताया कि विरोध करने पर वर्तमान प्रधान और उनके समर्थक उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम लोकेश कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया और सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के आश्वासन के बाद पूर्व प्रधान ने अपना धरना समाप्त कर दिया। हालांकि, वर्तमान ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि गांव में सभी विकास कार्य नियमानुसार किए जा रहे हैं।