गाजीपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम की दुकानों पर छापेमारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की पांच सदस्यीय टीम ने मिलावटखोरी की शिकायत पर कई मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की।
यह कार्रवाई स्थानीय निवासी पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद की गई।
टीम ने बरेसर सहित अन्य स्थानों पर स्थित छह मिठाई की दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री जब्त की। दुकानों में पाई गई गंदगी के लिए दुकानदारों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि समय पर जवाब न देने पर दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जा सकती है। टीम दो सप्ताह बाद दोबारा निरीक्षण करेगी। सैंपल फेल होने पर दुकानदारों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र ने कहा कि मिलावटखोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं।
इस छापेमारी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार, अरविंद प्रजापति, नबीउल्लाह और पंकज कनौजिया शामिल थे। छापेमारी की खबर फैलते ही कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।