Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा का पहला दिन, 1.44 लाख छात्रों के लिए 196 केंद्र, CCTV से निगरानी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज यानि 24 फरवरी से शुरू हो गई हैं। इस वर्ष जिले में कुल 1 लाख 44 हजार 372 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षाओं के मद्देनजर जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
परीक्षार्थियों में हाई स्कूल के 67,348 और इंटरमीडिएट के 77,024 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। प्रशासन ने सभी 196 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रश्नपत्रों को डबल लॉक की आलमारी में रखने की व्यवस्था है। इसकी निगरानी डीएम द्वारा नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक करेंगे।

नकल रोकने के लिए 9 जोनल मजिस्ट्रेट, 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 196 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही 7 मोबाइल टीमें दिन में और 7 टीमें रात में गश्त करेंगी। सभी केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

उपजिलाधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा समाप्ति के एक घंटे बाद तक उत्तर पुस्तिकाओं की सीलबंदी और जमा करने की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नकल पाए जाने पर नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 
 '