Today Breaking News

शादी में DJ पर गाने को लेकर खूनी संघर्ष, बारातियों ने चाकू से किया हमला, 3 घायल; 2 गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया के बेल्थरा रोड थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव में देर रात बारात के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान तीन युवक चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गए।
राम प्रवेश यादव की बेटी की शादी में नगरा के ढेकवारी गांव से आई बारात में डीजे पर गाने को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई और फिर चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस झगड़े में भुवर (24), राहुल (22) और सनोज (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों घायलों को पहले सीएचसी सीयर ले जाया गया, जहां से उन्हें मऊ रेफर कर दिया गया। वहां भुवर का ऑपरेशन किया गया, जबकि राहुल और भुवर की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद उभांव थाना पुलिस ने घायलों के परिजनों की तहरीर पर 8 नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मनन कन्नौजिया ने बताया कि उनका बेटा राकेश कुमार कन्नौजिया शादी में गया था, जहां बारातियों और घरातियों के बीच डीजे को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. 
 
 '