Today Breaking News

BHU कैंपस में 2 छात्रों के गुट में मारपीट, मुंह में डाली पिस्टल, तीन छात्रों की पिटाई, FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीएचयू कैंपस के अंदर सिंहद्वार के समीप एमएसडब्ल्यू के एक छात्र और उसके दो दोस्तों के साथ तकरीबन 10 लोगों ने मारपीट कर मुंह में पिस्टल डाल दी। घटना के संबंध में छात्र सजल सिंह की तहरीर पर लंका थाने में गाजीपुर के जमुआव करंडा के मूल निवासी और बीएचयू से निष्कासित छात्र अजय प्रताप सिंह व उसके नौ अज्ञात दोस्तों के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सजल ने बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर को बताया कि वह मंगलवार की दोपहर ट्रॉमा सेंटर से आ रहे थे। सिंह द्वार से बीएचयू कैंपस में वह प्रवेश किए थे। उसी दौरान अजय प्रताप सिंह ने अपने दोस्तों के साथ उन्हें घेर लिया और सभी पीटने लगे। सजल के दोस्त विशाल सिंह और विनय सिंह ने बीचबचाव का प्रयास किया तो उन दोनों की भी पिटाई की गई। इसके बाद मुंह में पिस्टल डाल कर गला दबाने का प्रयास किया गया। फिर सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया बीएचयू कैंपस में मारपीट हुई थी। पीड़ित छात्र के तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है। जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कारवाई की जायेगी।
 
 '