Today Breaking News

गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
मंगलवार देर रात से बिरनो क्षेत्र के मिर्जापुर क्यामपुर टोल प्लाजा पर पुलिस की सख्ती के चलते हाईवे की दोनों लेन पर 200 से अधिक ट्रक-ट्रेलर खड़े हैं।

बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार के अनुसार, शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। टोल प्लाजा पर तैनात पुलिसकर्मी वाहन चालकों को सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए समझा रहे हैं।

छोटे और हल्के वाहनों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत के साथ आगे जाने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन भारी वाहनों को पूरी तरह रोका गया है।

प्रयागराज महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालुओं के आने से भारी भीड़ जमा हो रही है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है।

भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने वहां बड़े वाहनों की नो-एंट्री का आदेश जारी किया है, जिसका असर प्रदेश के अन्य मार्गों पर भी देखा जा रहा है। प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।
 
 '