गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दिखा युवाओं का जोश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 51वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन शुरू हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.के. राय ने ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई।
पहले दिन की प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग में अर्जुन यादव ने 1500 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। 800 मीटर में अभिषेक यादव प्रथम रहे। लंबी कूद में अफरोज खान ने 16.3 फीट की छलांग के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। गोला फेंक में दीपक कुशवाहा और भाला फेंक में विकास पाल ने पहला स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग में निशा यादव ने 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। लंबी कूद में ज्योति यादव प्रथम रही। 400 मीटर दौड़ में ज्योति यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान अपने नाम किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में सिंपल यादव प्रथम रहीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंग्रेजी के पूर्व प्राध्यापक प्रो. अजय राय और विशिष्ट अतिथि जल जीवन मिशन के एक्सईएन राजनाथ सिंह ने शिरकत की। इस दौरान शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. रामधारी राम, संजय राय सहित अन्य विभागों के शिक्षकगण भी मौजूद रहे। सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना की सराहना की।