गाजीपुर में रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा, DM-SP ने किया निरीक्षण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद गाजीपुर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सिटी रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है। निरीक्षण के दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और पुलिस बल के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।