पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनें की रद्द, दिलदारनगर रूट पर तीनों शिफ्ट की ट्रेनें बंद, यात्री परेशान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने रविवार को यात्रियों की सुविधा को प्रभावित करने वाला बड़ा फैसला लिया है। दानापुर नियंत्रण कक्ष के आदेश पर दिलदारनगर-ताड़ीघाट रूट की सभी तीनों शिफ्ट की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
इसके साथ ही गाजीपुर सिटी-दिलदारनगर के बीच चलने वाली अप-डाउन डीटी पैसेंजर और आरा-बनारस मेमो पैसेंजर भी रद्द कर दी गई हैं।
इस निर्णय का सबसे ज्यादा असर सरहुला, नगसर सोनवल, ढढ़नी और सुहवल के यात्रियों पर पड़ेगा, जिन्हें जिला मुख्यालय जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे की आधिकारिक सूचना के मुताबिक, ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर सुबह, दोपहर और शाम के समय दोनों दिशाओं में ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। दिलदारनगर जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच चलने वाली 53641(डीडी) पैसेंजर को भी रद्द किया गया है, जिससे इस रूट के यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।