गाजीपुर में स्कूल की बाउंड्री पर पलटा गिट्टी लदा डंपर, चालक ने कूदकर बचाई जान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में मनिहारी प्राथमिक विद्यालय के पास एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। गिट्टी से भरा डंपर दलदल में फंसकर स्कूल की बाउंड्री पर पलट गया। चालक गुड्डू ने समयसूचकता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली।
सरकारी हैंडपंप के लंबे समय से चल रहे रिसाव की वजह से वहां की जमीन दलदली हो गई थी। डंपर को पीछे करते समय उसका पहिया करीब 4 फीट गहरे दलदल में धंस गया। इससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह स्कूल की बाउंड्री पर पलट गया। हादसे में डंपर के शीशे, एक्सेल और पहिए बुरी तरह टूट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कहा कि अगर स्कूल खुला होता तो यह हादसा बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था। थाना अध्यक्ष श्यामजी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने स्कूल की क्षतिग्रस्त बाउंड्री की जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही है।