Today Breaking News

डंपर ने 3 युवकों को 5KM घसीटा, चीथड़े उड़े, राहगीर चिल्लाते रहे, ड्राइवर नहीं रुका

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. आगरा में डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मारी। उन्हें 5 KM तक घसीटता ले गया। तीनों चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। कुछ ही मिनटों में उनकी लाश के चीथड़े उड़ गए।
इस दौरान बाइक भी डंपर के पहिए में फंस गई। टायर से चिंगारी निकलती रही। राहगीर गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। स्पीड और बढ़ा दी।

राहगीरों ने पीछा करके डंपर को रुकवाया। लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर है।

घटना बाह थाना क्षेत्र के बसई अरेला के पास की है। मृतकों की पहचान जीजा शिवकुमार और साले किताब सिंह निवासी फिरोजाबाद और दोस्त माखन सिंह निवासी भोगपुरा, के रूप में हुई है।

फिरोजाबाद के तिवाही घड़ी के रहने वाले दो युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे। बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी और उन्हें बाइक समेत घसीटता चला गया।

राहगीरों ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी ने हादसा देखा तो उन्होंने गाड़ी का पीछा किया। टायर से चिंगारी निकलता देख राहगीर भी पीछा करने लगे। पुलिस ने 3 किलोमीटर पीछा किया होगा, तभी एक स्पीड ब्रेकर पड़ा और तीनों शव डंपर के टायर से छूटकर अलग हो गए।

तीनों शव बुरी तरह से विक्षत हो गए। पेट्रोलिंग की गाड़ी को रोक कर शवों को कब्जे में लिया गया। गठरी में भरकर शव को इक्ट्‌ठा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

ड्राइवर की हालत गंभीर
इसके बाद भी डंपर के ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं की। राहगीरों ने पीछा करके डंपर को रुकवाया। ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को लोगों से छुड़ाकर अस्पताल भेजा। जहां उसका इलाज चल रहा है।
 
 '