Today Breaking News

गजीपुर में DM, SP ने किया महाहरधाम का निरीक्षण, महाशिवरात्रि की तैयारियों का लिया जायजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर डीएम आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ने महाहर धाम मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। डीएम ने मंदिर कमेटी के सदस्यों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। तैयारियों की समीक्षा की गई।

मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कई निर्णय लिए गए। पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। खोया-पाया केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन के लिए पार्किंग और बैरिकेडिंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी सदर/कासिमाबाद और क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '