गाजीपुर में डीएम ने की जलजीवन मिशन की बैठक, दिए दिशा-निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों को गति देने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने महत्वपूर्ण बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही सभी निर्माणाधीन योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं और जल निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं में ट्यूबवेल और शिरोपरि जलाशय के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्धारित समय सीमा में काम पूरा किया जाए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में परियोजना निदेशक राजेश यादव के अलावा जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर मौजूद रहे। इसके साथ ही कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा आईएसए और टीपीआई के इंजीनियर भी बैठक में शामिल हुए। यह बैठक जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।