गाजीपुर में बदमाशों की गिरफ्तार की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहा मोड़ पर बुधवार रात एक गंभीर घटना सामने आई। टाटा सफारी सवार कुछ युवकों ने दो मिठाई की दुकानों के काउंटर और पांच वाहनों के शीशे तोड़ दिए।
घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह स्थानीय दुकानदार और व्यापारी विरोध में धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कासिमाबाद के सीओ अनिल चंद्र तिवारी, मुहम्मदाबाद थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा और करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी पूरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया।
दुकानदारों की शिकायत के अनुसार, बुधवार शाम चार बजे टाटा सफारी सवारों ने रेलवे क्रॉसिंग के पास बब्बन डोम को धक्का मारा और फरार हो गए। रात करीब 12 बजे उन्हीं लोगों ने अमित यादव की बोलेरो, सोहराब अंसारी की अर्टिगा और सुभाष कुशवाहा की टोयटा के शीशे तोड़े।
इसके बाद उन्होंने संतोष यादव और अखिलेश गुप्ता की मिठाई की दुकानों के काउंटर को नुकसान पहुंचाया। लट्ठूडीह में पत्रकार ओमप्रकाश पांडेय की दो स्कार्पियो के शीशे तोड़कर वे भांवरकोल की तरफ भाग गए।
सीओ अनिल चंद्र तिवारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।