Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा में पेपर हल करने के लिए हर छात्र से हुई थी 2 हजार रुपये की डील

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में पहले ही दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थियों की प्रत्येक छात्र से दो हजार रुपये की डील हुई थी। जिसका भुगतान अभी होना बाकी था।
प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होते ही एक बार फर्जी परीक्षार्थियों का गिरोह सक्रिय हो गया है। जिला और पुलिस प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर इन्हें चिह्नित करने में जुटी है।

खासकर ऐसे परीक्षार्थियों को चिह्नित किया जा रहा है, जो पैसे लेकर दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे हैं। खानपुर स्थित एक सेंटर से गिरफ्तार ऐसे चार फर्जी परीक्षर्थियों से मिले इनपुट के आधार पर जांच तेज कर दी है।
पुलिस ने आरोपी फर्जी परीक्षार्थी ईशोपुर निवासी विपिन पांडेय, बहुरा निवासी रिशांत यादव, अमन यादव और वाराणसी के चोलापुर थाने के नियार बजार निवासी आदर्श सेठ को न्यायालय में पेश किया।

जहां से सभी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया। अब खानपुर पुलिस ऐसे फर्जी परीक्षार्थियों के गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देने के साथ संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है।

खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे चार फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जल्द ही फर्जी परीक्षार्थियों के गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।

परीक्षार्थियों की तलाश जारी, गिरफ्तारी को दबिश : हाईस्कूल बोर्ड में पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजने के बाद अब उन परीक्षार्थियों की तलाश शुरू कर दी है, जिन्होंने फार्म भरे हैं।
इसमें एक परीक्षार्थी खानपुर थानाक्षेत्र का है। जबकि एक आजमगढ़, एक वाराणसी और एक सोनभद्र के रेणुकूट का रहने वाला है। उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम विभिन्न जगहों के लिए रवाना हो चुकी है।
 
 '