गाजीपुर में वीकेंड पर निकले लोग, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रयागराज महाकुंभ अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी स्नान होगा। लेकिन वीकेंड के कारण शनिवार को ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं। सुहेलदेव एक्सप्रेस की बोगियों में चढ़ने के लिए यात्रियों भारी भीड़ देखने को मिली। भीड़ के कारण बोगियों के गेट पर यात्रियों में आपसी कहासुनी भी हुई।
स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें तैनात रहीं। कई यात्री ट्रेन के चलने के बाद भी दौड़कर चढ़ने का प्रयास करते देखे गए। प्रशासन ने 26 फरवरी तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फिर भी यात्रियों को भीड़ का सामना करना पड़ रहा है।