Today Breaking News

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़, महाकुंभ जाने के वाली ट्रेनें खचाखच भरी; ट्रेन में जबरन घुस रहे यात्री

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुई है। बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने के कारण गोमती एक्सप्रेस फुल हो गई है। इस दौरान ट्रेन में बैठने के लिए यात्री धक्का मुक्की कर रहे। महिला और दिव्यांग बोगी में बड़ी संख्या में लोग बैठ गए हैं। कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
राजकिशोर ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं। 10 लोग हैं। बैठने की जगह नहीं मिली है। खड़े होकर जा रहे हैं। गेट पर खड़े हुए हैं। इसके कारण परेशान हो रहे। भीड़ होने के कारण दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। वहीं, फैज मोहम्मद ने बताया कि बछरावां जा रहे हैं, बोगी में बैठने की जगह नहीं मिली। इस दौरान लगेज में आकर बैठे हुए हैं।

यात्रियों ने रेलवे की सुविधा पर सवाल उठाते हुए कहा कि खराब व्यवस्था है। ट्रेन में घुसने तक की जगह नहीं है। यात्रियों ने रेलवे से प्रयागराज के लिए अलग से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की। यात्रियों ने बताया कि कोई सुनने वाला नहीं है। टिकट वापस करने के लिए हम लोग जाएंगे। वहीं, कई लोग जान को संकट में डालकर गेट पर लटककर खड़े हुए दिखाई दिए।

ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण महिलाएं चढ़ नहीं पाई। इस दौरान मौके पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारी लोगों से दूसरी ट्रेन में जाने की अपील करते रहे। जबकि सीट नहीं मिलने के कारण लोग निराश दिखाई दिए। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर धक्का मुक्की कर लोग ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते रहे।
 
 '