Today Breaking News

गाजीपुर में कुंभ मेले के लिए रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, मगध एक्सप्रेस और गरीब रथ में जगह नहीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान के लिए दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ जमा हुई। मगध एक्सप्रेस, गरीब रथ और अन्य ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि पिछले स्टेशनों से ही दरवाजे और खिड़कियां बंद हो गईं। इस कारण कई यात्री वैध टिकट होने के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ पाए।
प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री दिलदारनगर स्टेशन से प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने पहले से ही सभी अप और डाउन कुंभ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिलदारनगर स्टेशन पर कर रखा है।


यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, रेल कर्मचारी और पुलिस जवान लगातार प्रयासरत रहे। प्रभावित यात्रियों ने रेल अधिकारियों से शिकायत की और अगली ट्रेनों का इंतजार करते रहे। भीड़ प्रबंधन के बावजूद यात्रियों को ट्रेन में सवार होने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
 '