Today Breaking News

शराब पीने से मना करने पर चलाई गोली, तीन गिरफ्तार, पिस्टल और स्कॉर्पियो बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के बरदह थाने की पुलिस ने घर के पास शराब पीने से मना करने पर मारपीट और फायरिंग करने वाले मऊ जिले के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है।
इस बारे में जिले के एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि इस घटना में एक और गाड़ी पर सवार लोग थे। जिनकी पहचान कराई जा रही है। यह आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है जल्द इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पद श्रीकांत चौहान ने आरोप लगाया कि एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कर से आठ नौ लोग आए। और चाय वाटिका दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करके पीड़ित के गेट के सामने शराब पीने के साथ पेशाब करने लगे।

जब इस बात का पीड़ित ने विरोध किया तो तीन चार लोग मिलकर पीड़ित को मानने लगे। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो परिवार के लोग आ गए इसके बाद आरोपियों ने पिस्टल से फायर कर दिया। आरोपियों के हमले में रमाकांत चौहान उमाकांत चौहान शशिकांत चौहान और घनश्याम चौहान को चोट लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

इसी क्रम में मऊ जिले के रहने वाले आकाश राय और गोलू राय, हिमांशु राय और गणेश यादव को गिरफ्तार किया है। आकाश राय उर्स गोलू रायपुर तीन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि हिमांशु राय पर एक और गणेश यादव पर तीन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जो भी लोग और शामिल है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
 
 '