Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध तमंचा और कारतूस के साथ इनामी बदमाश गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। जंगीपुर थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा 0.315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और उनकी टीम ने मंडी समिति के पास चेकिंग अभियान के दौरान ताजपुर मोड से आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई। वह मधुबन, थाना खानपुर का रहने वाला है।

राहुल यादव के खिलाफ कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट और हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जंगीपुर में आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
 '