कॉलेज गेट पर 11वीं के छात्र को मारी गोली, प्री-बोर्ड परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर के श्री गणेशराय इंटर कॉलेज के गेट पर 11वीं के छात्र को गोली मार दी। छात्र के गले में दाहिनी तरफ गोली लगी है। स्थिति गंभीर होने के उसे कारण ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा देकर छात्र आदर्श कुमार सिंह बाहर निकला था। इसी दौरान नकाबपोशों ने वारदात को अंजाम दिया गया। मामला चंदवक थाना क्षेत्र का है।
छात्र का 11वीं का कॉमर्स का पेपर था। छात्र बोड़सर गांव का रहने वाला है। इस दिनदहाड़े की गई फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथी छात्रों ने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने का भी प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस हमलावरों की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि चंदवक थाना क्षेत्र के गणेश राय पीजी कॉलेज कर्रा के पास छात्रों के मध्य हुए विवाद में गोली चलने की घटना में घायल छात्र के परिजन की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 03 टीमें गठित कर लगाई गयी है।