RSS प्रचारक के भतीजे की शादी में पहुंचे CM योगी, गाजीपुर में 100 वर्षीय माता से लिया आशीर्वाद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. वाराणसी में एक विशेष मांगलिक अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी विनम्रता का परिचय दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कानपुर प्रांत प्रचारक श्रीराम के भतीजे अभिषेक सिंह के विवाह समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने न केवल नवदंपति को आशीर्वाद दिया, बल्कि श्रीराम की 100 वर्षीय माता का भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
विशेष रूप से भावुक क्षण तब आया जब मुख्यमंत्री ने विनम्रतापूर्वक माता जी का हाथ अपने सिर पर रखवाया। यह क्षण उपस्थित सभी लोगों के लिए भावपूर्ण बन गया। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ और श्रीराम जी का पुराना नाता है। अपने प्रचारक जीवन में श्रीराम जी जब गोरखपुर और देवरिया में कार्यरत थे, तब से दोनों के बीच मधुर संबंध स्थापित हुए।
श्रीराम जी के मंझनपुर जखनिया स्थित आवास पर मुख्यमंत्री का कई बार आना-जाना रहा है। हर यात्रा में वे माता जी का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2024 में RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने भी इन्हीं माता जी का आशीर्वाद लिया था।
समारोह में कानपुर प्रांत प्रचारक श्रीराम जी के साथ रणजीत सिंह, सौरभ सिंह, राजकमल सिंह सहित परिवार के सदस्य और RSS के कई वरिष्ठ प्रचारक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विवाह समारोह वाराणसी के एक मैरिज लॉन में आयोजित किया गया, जहां वर अभिषेक सिंह का विवाह हेमा सिंह (शिवानी) के साथ संपन्न हुआ।