गाजीपुर में नई दुल्हन का सुहाग उजड़ा, एकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में बारा नेशनल हाईवे 124 सी पर बीते शनिवार की देर रात सामने से आ रही गाड़ी की चाइनीज लाइट की चकाचौंध में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में 23 वर्षीय प्रेमनिधान मसीह निवासी डारीडीह थाना नगसर हाल्ट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी संजीत राम (20) घायल हो गए।
प्रेमनिधान की शादी महज कुछ महीने पहले जून 2024 में सुहवल गांव की अश्रीमा से हुई थी। वह अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। मृतक के चाचा संजय मसीह ने बताया कि प्रेमनिधान अपने दोस्त संजीत के साथ गाजीपुर में मजदूरी करने गया था। वापसी के दौरान सुहवल थाना के पास सामने से आ रही गाड़ी की तेज चाइनीज लाइट से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।पिता अशोक मसीह, मां सविता मसीह और नई दुल्हन अश्रीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर जिला मुख्यालय भेजा गया है। घायल संजीत को रेवतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।