गाजीपुर में महिला ग्राम प्रधान को धमकी देने के आरोप में निलंबित लेखपाल पर केस दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में खानपुर थाना क्षेत्र सरवरपुर गांव की महिला ग्राम प्रधान और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने रविवार की देर शाम निलंबित लेखपाल और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
यह कार्रवाई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पुत्र आशुतोष यादव की तहरीर पर पुलिस ने की है। सरवरपुर की महिला ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि व पुत्र आशुतोष यादव ने बीते 15 फरवरी को सूचना दिया कि निलंबित लेखपाल सिद्धार्थ राय अपने दो अज्ञात साथियों के साथ घर पर पहुंकर गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से लेखपाल के एक साथी को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
तहसीलदार द्वारा पूरे मामले की जांच के बाद शिकायत सही मिलने पर निलंबित कर दिया था। इससे बौखलाया निलंबित लेखपाल ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ पहुंचकर धमकी देने लगा। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है।