गाजीपुर में महाकुंभ पर भ्रामक पोस्ट करने वाले 7 सोशल मीडिया अकाउंट पर केस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाह फैलाने वाले ऐसे 7 अकाउंट्स पर केस दर्ज किया गया है। गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से संबंधित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों का शव बताकर अफवाह फैलाई।
वीडियो साल 2021 में गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से संबंधित है, जिसका खण्डन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया गया है।
इन अकाउंट्स पर केस
@Yadavking000011 इंस्टाग्राम
@komalyadav_lalubadi94 इंस्टाग्राम
amar_ydvkvp_5354_ मेटा थ्रेड
@B_L__VERMA एक्स
@KavitaK22628 एक्स
SonyChaudhary70 एक्स
@Puatulkumar9795 यू-ट्यूब
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई प्रशासन ने साफ कर दिया है कि महाकुंभ से जुड़ी किसी भी भ्रामक सूचना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध पोस्ट की सूचना देने की अपील की है।
अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं, अफवाहों पर ध्यान न दें- DM प्रयागराज DM रवींद्र कुमार मंदार ने कहा- श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं। 322 से अधिक सिविल अधिकारी और 9 हजार से अधिक बल तैनात हैं।
60 से अधिक RAF कंपनियां तैनात हैं, ट्रैफिक पुलिस भारी संख्या में तैनात है। अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं, अफवाहों पर ध्यान न दें। मेला स्पेशल ट्रेन और अन्य ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। यह एक ऐतिहासिक अवसर है।
मुख्यमंत्री और प्रशासन के निर्देश पर हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि लोगों को कोई परेशानी न हो। पिछले कुछ दिनों में जो ट्रैफिक जाम की समस्या थी, उसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।