गाजीपुर में बहादुरगंज चेयरमैन सहित 4 पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील के बहादुरगंज नगर पंचायत के जेल में बंद चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी और उनके तीन साथियों के खिलाफ रंगदारी का नया मामला सामने आया है। स्थानीय व्यापारी गोपाल जायसवाल ने चेयरमैन और उनके साथियों पर 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।
![]() |
बहादुरगंज चेयरमैन जेल में बंद है। (फाइल फोटो) |
पीड़ित व्यापारी की शिकायत के अनुसार, जब वह बलिया जाने के लिए बाईपास रोड से पैदल जा रहे थे, तब चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी अपनी जमीन के पास वाहन में बैठे थे। उनके साथ नजीर अहमद और परवेज जमाल भी मौजूद थे। आरोप है कि आरोपियों ने व्यापारी को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी और कहा कि उनकी जमीन कुर्क होने का कारण व्यापारी का मुकदमा है। आरोपियों ने अपने भतीजे शकील अख्तर के माध्यम से 15 लाख रुपए की मांग की, जिसमें से डर के मारे व्यापारी ने 90 हजार रुपए पहले ही दे दिए।
वर्तमान में चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी जेल में बंद हैं, जबकि परवेज जमाल और नजीर अहमद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर बाहर हैं। इस नए मुकदमे के दर्ज होने से आरोपियों के करीबियों में हड़कंप मच गया है। कासिमाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि रेयाज अहमद अंसारी जेल में बंद 191 गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।