गाजीपुर में विपरीत दिशा से आई पिकअप से टक्कर, 6 लोग घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ से लौट रहे बिहार के एक परिवार की कार को विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी पंकज कुमार सिंह और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए।
घायलों में पंकज के पिता उमाकांत सिंह (52), माता बसंती देवी (55), निधि देवी (35), एक भाभी और चार छोटे बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर शेखपुर गांव के पास हुई। टेंट हाउस का सामान लेकर जा रही पिकअप गलत दिशा में चल रही थी। पिकअप चालक विपिन राजभर भी इस हादसे में घायल हुआ है।
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पहले एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जंगीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। थाना अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, पिकअप को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।