गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, 6 गंभीर घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके बलिया लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में राज ढाबा के पास यह हादसा हुआ। चालक को नींद आने के कारण चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया।
जिसमें कुल 8 लोग सवार थे। जिनमें से 6 लोग घायल हुए। घायलों में मोनिका तिवारी (40), कल्याणी उपाध्याय (38), अभय पाठक (40), पिंकी पाठक (20) और मधु उपाध्याय (40) शामिल हैं। सभी घायल बलिया जिले के मनियार थाना क्षेत्र के निपनिया गांव के रहने वाले हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।