Today Breaking News

गाजीपुर में नेपाल से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 साल के मासूम समेत 6 घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेपाल की राजधानी काठमांडू से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए।
घायलों में बुद्धिराज रिमल (52), चंद्रकला डकाल (59), सत्येंद्र डकाल (59), मुकुंद प्रसाद (65), 4 वर्षीय बालक सौहार्द डकाल और कार चालक श्रवण खत्री (44) शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बुद्धिराज रिमल और चंद्रकला डकाल को बेहतर इलाज के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

सैदपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि अन्य चार घायल खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और टक्कर मारकर भागे अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
 
 '