Today Breaking News

गाजीपुर में ओवरटेक के दौरान हादसा, तीन घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें नेपाल से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नोनहरा थाना क्षेत्र के तालिया बैंक के पास आधी रात के बाद यह हादसा तब हुआ, जब कार चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया।
कार में कुल पांच श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज जारी नोनहरा थानाध्यक्ष के अनुसार, सभी घायल नेपाल के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया। सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे। किसी की हालत गंभीर नहीं है, सभी का इलाज किया जा रहा है।
 
 '