बनारस जा रही कार हादसे का शिकार, छात्रा को बचाने को लगाया ब्रेक, 3 घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. गोरखपुर से वाराणसी जा रही कार मंगलवार सुबह दोहरीघाट के कुसुम्हा में हादसे का शिकार हो गई। कार में सवार सुमित जायसवाल, सुनील और श्रवण मामूली रूप से घायल हुए।
सुबह करीब 9 बजे की घटना है। कुसुम्हा गांव के पास एक स्कूली छात्रा साइकिल से सड़क पार कर रही थी।
चालक ने छात्रा को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। छात्रा बाल-बाल बच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवकों की मदद की। तीनों को प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया गया। यातायात सामान्य कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जाएगी।