गाजीपुर में गाय को बचाने के चक्कर में घर में घुसी कार, दीवार टूटी, एक घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में रात करीब 8:40 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के प्रयास में एक XUV-300 कार अनियंत्रित होकर रास्ते के किनारे स्थित एक घर में जा घुसी।
घटना में डॉक्टर गौरव तिवारी अपने साथी राहुल तिवारी के साथ कार से दुल्लहपुर से अपने घर की ओर जा रहे थे। खुटहा हनुमान मंदिर के पास अचानक एक आवारा गाय कार के सामने आ गई। गाय को बचाने के लिए चालक ने अचानक स्टीयरिंग घुमाई और ब्रेक लगाए, जिससे कार असंतुलित होकर पहले भोला चौहान के घर को छूते हुए त्रिभुवन सिंह चौहान के घर की दीवार से जा टकराई।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन एयरबैग खुलने से दोनों कार सवार बाल-बाल बच गए। घर के बाहर बैठे राजीव सिंह चौहान टूटी दीवार की ईंटों की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका स्थानीय डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना से महज 10 मिनट पहले ही दोनों घरों के सभी सदस्य और पशु बाहर थे, जो बाद में घर के अंदर चले गए। अगर घटना उस समय हुई होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। दुल्लहपुर थाना के पी सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की कोई सूचना नहीं मिली है, सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।