Today Breaking News

गाजीपुर में खड़े ट्रेलर से कार की टक्कर, 4 की मौत, एक गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर गुरुवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। मऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार गिट्टी से लदे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक अन्य पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार पर बिहार की नंबर प्लेट लगी हुई थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी यात्री महाकुंभ से वापस अपने घर लौट रहे थे। थानाध्यक्ष बिरनो के अनुसार पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।
 
 '