Today Breaking News

गाजीपुर में टायर फटने से डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो, 7 घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली से बिहार के बेगूसराय जा रही स्कॉर्पियो कार का अगला टायर फटने से वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है।
घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 310 चैनल बुढनपुर कैंप के सामने हुई। घायलों में मुकेश यादव (27), ऋषभ कुमार (7), रंजना देवी (28), रिया कुमारी (5) समेत तीन अन्य यात्री शामिल हैं। सभी बिहार के बेगूसराय जिले के सिंहहोल गांव के रहने वाले हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे कंपनी की बचाव टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कासिमाबाद पुलिस के अनुसार, तीन घायलों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और उनका मऊ जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
 
 '