Today Breaking News

गाजीपुर में खड़ी ट्रक में कार ने मारी टक्कर, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के धरवार गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कासिमाबाद-रसड़ा मार्ग पर खड़ी ट्रक में एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में कार में सवार बिहार के गोपालगंज जिले के बड़डा छापा के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मनोज सिंह (36), कविता सिंह (50), हृदय सिंह (50), गीता देवी (30) और दुर्गावती सिंह (45) शामिल हैं।

घटना उस समय हुई जब ट्रक चालक अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा कर चाय की दुकान पर गया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने सभी घायलों को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
 
 '