Today Breaking News

कार में धमाके के बाद आग लगी, कार में रखा छोटा सिलेंडर फटा, श्रद्धालु घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. महाकुंभ आने वाली गाड़ियों के लिए झूंसी के बदरा सोनौटी गांव के कछार में पार्किंग बनाई गई है। इसमें खड़ी एक कार में शुक्रवार आधी रात को ब्लास्ट हो गया। जांच में पता चला कि कार में छोटा गैस सिलेंडर रखा था, जिसके ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ। कार में सो रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
खून से लथपथ घायल को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में पश्चिम बंगाल की क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए।

कार में छोटा सिलेंडर और चूल्हा था दरअसल, पश्चिम बंगाल से कुछ श्रद्धालु क्रेटा कार से संगम स्नान के लिए शुक्रवार को दिन में आए थे। इन्होंने अपनी कार झूंसी के कछार में पार्किंग में खड़ी की थी। कार खड़ी करने के बाद सभी श्रद्धालु संगम स्नान के लिए चले गए।

चश्मदीदों और गांव वालों के मुताबिक, कार में एक छोटा गैस सिलेंडर और चूल्हा भी रखा था। संगम स्नान से लौटने के बाद सभी ने पार्किंग में ही खाना भी बनाया था। इसके बाद सभी श्रद्धालु कहीं घूमने चले गए। पार्किंग में खड़ी कार में एक व्यक्ति सो गया। रात करीब 2 बजे कार में जोरदार धमाका हुआ।

धमाके के बाद कार में आग लगी ब्लास्ट के बाद कार में आग भी लग गई। आनन-फानन पुलिस के साथ एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया।
 
 '