Today Breaking News

गाजीपुर में स्कूल की बाउंड्री तोड़कर घुसी कार, चालक की मौत, एक गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय कार चालक की मौत हो गई। उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सैदपुर के उसरहां गांव निवासी संदीप यादव अपने दोस्त घुरहू यादव को कार से उनके भभौरा गांव ले जा रहे थे। भभौरा गांव के पास एक मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई। कार पहले बिजली के खंभे से टकराई और फिर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री तोड़कर स्कूल परिसर में जा घुसी।

दोनों घायलों को खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। सब्जी विक्रेता घुरहू की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक संदीप अपने पीछे एक चार साल के बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
 '