Today Breaking News

महाकुंभ और महाशिवरात्रि से पहले रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनेंं, यात्रियों को भेजा अलर्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे ने महाकुंभ समापन और महाशिवरात्रि से पहले रविवार रात अचानक कई ट्र्र्र्रेनें निरस्त कर दी। वाराणसी होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को बिना किसी ठोस कारण बताए रद्द कर दिया गया। 
इन ट्रेनों से लाखों लोग काशी और प्रयागराज आने-जाने वाले थे और हजारों लोगों के रिजर्वेशन भी थे। माना जा रहा है कुंभ समापन पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए यह फैसला लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण का निर्णय लिया है।

इन ट्रेनों का किया गया निरस्तीकरण

- गोरखपुर से 25 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 26 फरवरी, को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- गोरखपुर से 24 एवं 27 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चैरी चैरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- कानपुर अनवरगंज से 25 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चैरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- छपरा से 24 से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- वाराणसी सिटी से 24 से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- गोरखपुर कैंट से 24 से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- वाराणसी सिटी से 24 से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- छपरा से 25 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- सीवान से 23 से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55041 सीवान-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

- गोरखपुर कैंट से 23 से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55042 गोरखपुर कैंट-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

- समस्तीपुर से 23 से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55121 समस्तीपुर-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

- सीवान से 23 से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55122 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
 
 '