गाजीपुर के इस गांव में उपचुनाव की घोषणा, 5 लोगों ने खरीदे फॉर्म, 19 फरवरी को मतदान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र के हसनपुरा गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले साल अगस्त में मौजूदा प्रधान उपेंद्र यादव के निधन के बाद यह पद रिक्त हो गया था।
खंड विकास अधिकारी जमालुद्दीन के ने बताया कि चुनाव आयोग ने जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। उपचुनाव की महत्वपूर्ण तिथियों में 8 फरवरी तक नामांकन, 10 फरवरी को जांच, 11 फरवरी को नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन शामिल हैं। मतदान 19 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जबकि मतगणना 21 फरवरी को की जाएगी।
चुनाव में प्रत्याशी अधिकतम 75 हजार रुपए खर्च कर सकेंगे। नामांकन प्रपत्र की कीमत सामान्य वर्ग के लिए 300 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपए है। जमानत राशि सामान्य वर्ग के लिए 2000 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपए निर्धारित की गई है।
गौरतलब है कि अप्रैल 2021 में हुए पिछले चुनाव में स्वर्गीय उपकेन्द्र यादव ने ऋषिकेश राय को 110 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। उनका कार्यकाल मई 2026 तक था। उनके निधन के बाद गांव के विकास कार्यों को सुचारू रखने के लिए डीएम ने एक वार्ड सदस्य को कार्यवाहक प्रधान नियुक्त किया था।
खंड विकास अधिकारी जमालुद्दीन ने बताया कि उपचुनाव की घोषणा के बाद आज बुधवार को पहले दिन पांच लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे हैं। प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की तैयारी में जुट गया है।