महाकुंभ से लौट रही बस पेड़ से टकराई, 7 श्रद्धालु घायल, ड्राइवर को आई झपकी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस का ड्राइवर थकान के कारण झपकी लेने लगा। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हुए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को दोहरीघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया। कुछ घायलों ने निजी अस्पताल में इलाज कराना उचित समझा।
घटना शनिवार सुबह दोहरीघाट में हुई। बस के टकराते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों को सिर में चोट लगी, तो कुछ के हाथ-पैर में चोटें आईं। हादसे में घायल हुए यात्रियों में रामनाथ शर्मा (70), अनकिरा (29), कंचन (50), शिवजोत साहनी (65), चम्पा देवी (45), कलिपा देवी (52) और सुषमा रानी (36) शामिल हैं। चिकित्सकों ने सभी की स्थिति सामान्य बताई है।