गाजीपुर में मात्र दो इंच जमीन के लिए भाई ने भाई पर किया हमला, लोहे की रॉड और कट्टे से की पिटाई, FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के शेर अलीगढ़ धनुवां गांव में मामूली जमीनी विवाद ने भयानक रूप ले लिया। मात्र दो इंच जमीन के लिए छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।
शांति देवी (42) ने बताया कि उनके देवर रामजीत यादव ने बटवारे में मिली जमीन पर मकान बनवाया था। दीवार की कुर्सी 2 इंच उनकी तरफ बढ़ी हुई थी, जिससे उन्होंने अपनी दीवार जोड़ ली। इसी बात को लेकर रामजीत यादव, उनकी पत्नी किरण यादव और उनके बच्चे राकी, रोमा, रेशमा और रोली ने मिलकर हमला कर दिया।
हमलावरों ने कट्टा और लोहे की रॉड से सुरेमन यादव (45) पर प्राणघातक हमला किया। जब शांति देवी और उनका बेटा अंकित बीच-बचाव करने गए, तो उन पर भी हमला कर दिया गया। शांति देवी के अनुसार, उनके पति के सर, सीने और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।
पुलिस को सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे और घायलों को पहले मिर्जापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सुरेमन की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया।थाना अध्यक्ष ने बताया कि 15 दिन पहले भी इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया था। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।