Today Breaking News

शादी में शराब पीकर झूमा फिर मंडप में बैठे दूल्हे राजा... 7 फेरे से पहले दुल्हन लौटाई बारात

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से शादी करने बारात लेकर पहुंचे दूल्हे के सारे अरमान चूर-चूर हो गए। शादी के मंडप में सात फेरे लेने से पहले दूल्हे को नशे में होते देख दुल्हन गुस्से से भड़क गई और उसने हंगामा करते हुए शादी करने से साफ इनकार कर दिया। दुल्हन के इस फैसले से बारातियों में हड़कंप मच गया। माफी मांगने के बाद भी दुल्हन सात फेरे लेने को तैयार नहीं हुई। आखिरकार दूल्हे को बारात समेत बेरंग लौटना पड़ा। गांव में वर वधु के स्वागत की तैयारियों में जुटी महिलाओं में मायूसी छा गई।
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के राजू (बदला नाम) की शादी चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में रेखा (काल्पनिक नाम) के साथ तय हुई थी। पिछले दिनों राजू की निकासी हुई थी। बैंडबाजे के साथ पूरे गांव में दूल्हे की निकासी के बाद बारात निजी साधनों से कन्या पक्ष के गांव पहुंची। गांव में कन्या पक्ष के लोगों ने बारातियों का गर्मजोशी से स्वागत और सत्कार किया। रात में बारात बैंडबाजे के साथ दुल्हन के दरवाजे पहुंची। जहां द्वारचार और टीके की रस्में की गई।

बारात में शामिल युवक नशे में धुत्त होकर खूब डांस करते रहे। शादी के मंडप में जयमाल कार्यक्रम के लिए दूल्हे को बैठाया गया। फिल्मी गाने की धुन में वरमाला की बेला आई। दुल्हन अपने सहेलियों के संग मंडप पर पहुंची जहां बड़े ही धूमधाम से दोनों ने एक दूसरे को वरमाला फहनाई। जयमाल की रस्म सम्पन्न होने के बाद दूल्हे ने भोजन किया। बारातियों ने भी बड़े ही उत्साह से भोजन किया। जयमाल कार्यक्रम के बाद सात फेरे लेने से पहले दूल्हे की पोल खुल गई।

शादी के मंडप में दुल्हन और दूल्हे को बुलाया गया। सात फेरे लेने की रस्म सम्पन्न कराने के को पंडित जी को बुलाया गया। इसी बीच दूल्हे की पोल खुल गई। शराब के नशे में दूल्हे को देख दुल्हन ने घूंघट से बाहर आकर जमकर हंगामा किया और साफ शब्दों में कहा कि इससे वह शादी किसी भी कीमत पर नहीं करेगी। दुल्हन के हंगामा करने पर बारातियों में अफरातफरी मच गई।

दूल्हे के मामा ने बताया कि दोनों पक्षों से दुल्हन को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही, जिससे बारात को बेरंग लौटना पड़ा। इधर दूल्हे के घर में सन्नाटा पसर गया है। दूल्हा और परिजन इस घटना के बाद मायूस है।
 
 '