गाजीपुर में स्टेडियम के पास मिला युवक का शव, शराब और पानी की बोतल बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में खानपुर थाना क्षेत्र में स्थित अठगांवा हॉकी स्टेडियम के पास एक बाइक सवार युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान जौनपुर के गुरहनी गांव निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद अंसार के रूप में हुई, जो आजमगढ़ के देवगांव बाजार में मोटर मैकेनिक का काम करता था।
घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा दी गई, जिन्होंने रात के समय सड़क किनारे एक बाइक और उसके पास पड़े शव को देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौधा पुलिस चौकी के इंचार्ज वासुदेव के अनुसार, घटनास्थल से बाइक के पास आधा लीटर पेट्रोल, शराब और पानी की बोतलें भी बरामद हुई हैं।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि कुछ लोग इसे हत्या का मामला भी बता रहे हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की दिशा तय की जाएगी।