गाजीपुर में गंगा घाट के पास मिला युवक का शव, शिनाख्त में पुलिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आज यानि बुधवार की सुबह एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवापुरा गंगा घाट के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही सीओ सुधाकर पाण्डेय और कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की पहचान नही हो सकी।
सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मृतक युवक अर्धविक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। साथ ही मृतक की पहचान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।