गाजीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। 27 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल देश के बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय और मजबूत नेता हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता को मोदी के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है और आज का चुनाव परिणाम इसी का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली और मिल्कीपुर की जनता ने साबित कर दिया है कि राजनीति में झूठ और फरेब का कोई स्थान नहीं है।
कार्यक्रम में पारसनाथ राय, सरिता अग्रवाल, प्रो. शोभनाथ यादव, दयाशंकर पांडेय, विनोद अग्रवाल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, प्रीति गुप्ता, राजन प्रजापति और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी जीत के जश्न में हिस्सा लिया।