गाजीपुर में BJP-MLC विशाल सिंह चंचल बोले- मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं सपा सांसद अफजाल अंसारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चंचल ने अंसारी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए कहा कि वे आजम खान की तरह व्यवहार कर रहे हैं और संभवतः समाजवादी पार्टी में आजम खान की खाली जगह भरना चाहते हैं।
एमएलसी चंचल ने इस विरोधाभास की ओर भी ध्यान खींचा कि अंसारी की बेटी लोकसभा चुनाव के दौरान मंदिरों में जल चढ़ा रही थीं, और अब वे हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का सफल आयोजन हिंदू धर्म के लिए गौरव का विषय है, जिसके लिए श्रद्धालु प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का धन्यवाद कर रहे हैं।
चंचल ने महाकुंभ की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी ओलंपिक में 50 करोड़ लोगों की भागीदारी नहीं देखी गई है, जो इस आयोजन को विश्व स्तर पर विशिष्ट बनाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल महाकुंभ के बारे में भ्रम फैला रहे हैं और इसके सफल आयोजन से जलन महसूस कर रहे हैं। अंत में, उन्होंने अफजाल अंसारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। - मीडिया इनपुट्स के साथ