Today Breaking News

गाजीपुर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे में दीपेंद्र कुमार (23) की मौके पर ही मौत हो गई। दीपेंद्र कस्तुवा थाना मरदह के रामजीतराम के पुत्र थे। उनके साथ मौजूद दीपक (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। दीपक शंकर राम के पुत्र हैं और वे भी कस्तुवा थाना मरदह के रहने वाले हैं।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां दीपेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। दीपक की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उप निरीक्षक लौहर यादव ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है। अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
 
 '